रांची, जून 17 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य लालचंद प्रसाद सोनी ने झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना के लिए फिर से अपील की है। पंचायत सदस्य ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 20 दिसंबर 2021 को पूर्व में दिए गए आवेदन के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को 25 सितंबर 2023 को पुनः आवेदन देने के बाद भी स्वास्थ्य सचिव तथा परिवार कल्याण विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...