रांची, जुलाई 17 -- कांके, प्रतिनिधि। रांची-पतरातू मार्ग पर नगड़ी गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका भाई सोहराब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की दोपहर 11:40 बजे की है। मृतका 70 वर्षीय रहीमन खातून हुसीर गांव की निवासी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार (जेएच01एफएस 4811) ने बाइक (जेएच 01 डीवी 7538) में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार भाई-बहन हवा में दूर तक उछल गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ दिया और मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सड़क जाम कर दी। इससे सड़क के दोनों तरफ एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर...