रांची, मई 19 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के जिदू गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और उसका पुत्र घायल हो गया। घटना रविवार की रात साढ़े 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, टेंपो पिठोरिया से उरुगुट्टू की ओर जा रहा था और बाइक सवार अपने घर नावाटोली जा रहा था। रास्ते में टेंपो और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में घायल 40 वर्षीय मुख्तार अंसारी रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं पुत्र जमील अंसारी का रिम्स में इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित ईचापिड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना का दो घंटे घेराव कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये और ऑटो मालिक ने 25 हजार रुपये दिया ...