रांची, जुलाई 13 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आईटीबीपी कैंप के पास मोड़ पर सरकारी शराब लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना रविवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। हादसे में वैन चालक को हल्की चोट आई है। जानकारी मिलने पर पुलिस उसे नजदीक के अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद चालक अपने घर चला गया। वहीं पुलिस पिकअप वैन को थाना ले आई। बताया जाता है कि शराब बरियातू ले जाई जा रही थी। इससे पहले सड़क पर गिरी शराब की बोतल और कार्टून को सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग लूटने लगे कुछ लोग तो स्कूटी और बाइक में शराब की बोतल भरकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...