रांची, अगस्त 8 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी निवासी सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया कांके प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान की पत्नी आमना खातून को आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। उन्हें गंभीर अवस्था में कांके जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आमना खातून सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली थी। सीआईपी के पास 15-20 की संख्या में आवारा कुत्तों ने उसे काटना शुरू कर दिया। कुत्ते उसे घसीटते हुए सड़क किनारे लेकर चले गए। इसके बाद अन्य ग्रामीणों की मदद से महिला को बचाया गया। ज्ञात हो कि बोड़ेया में एक सप्ताह पूर्व यात्री शेड में सो रहे मनेश्वर नायक को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था जिससे उसकी दूसरे दिन मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...