रांची, नवम्बर 21 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। कांके विधायक सुरेश बैठा ने शुक्रवार को क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने उरुगुट्टू में जगदीश महतो चौक से हाजी मुहल्ला तक पीसीसी सड़क तथा मैनुल अंसारी के घर से उरुगुट्टू उच्च विद्यालय तक पेवर ब्लॉक पथ का शिलान्यास किया। वहीं काटमकुली में मुख्तार अंसारी के घर से अफजल अंसारी के घर तक पीसीसी सड़क तथा राड़हा गांव के जतरा स्थल में स्टेज और चबूतरा का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में मूलभूत समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। मौके पर फलिन्द्र मुंडा, पप्पू अंसारी, मुखिया लाला महली और अफजल अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...