रांची, नवम्बर 17 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। कांके विधायक सुरेश बैठा ने सोमवार को बुढ़मू प्रखंड में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने हेसलपिरी में खलिहान से शमशान घाट तक पीसीसी पथ निर्माण, मनातू में जितराई मुंडा के घर से बूढ़ा महादेव तक पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। साथ ही प्रखंड के काटगदिरी में कृष्णा मुंडा के घर से सरना तक पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण और गुतरू में जगु मुंडा के घर से मसना तक पेवर ब्लॉक रोड का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मूलभूत समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, मुखिया कुशेन्द्र पाहन, ललित महतो, जाकिर हुसैन, सरवर आलम और जहरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...