रांची, नवम्बर 24 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र में डलाबर चौक के पास चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो नाबालिग घायल हो गए। घटना सोमवार की शाम 6:30 बजे की है। दोनों घायल कोकदोरो निवासी रोजन अंसारी के पुत्र हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर डलावर चौक के पास सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पिठोरिया थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रात आठ बजे सड़क जाम हटवाया। हादसे के बाद दोनों भाइयों को निजी अस्पताल में ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...