रांची, सितम्बर 11 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। गुरुगाईं पंचायत के मुड़लाटोली में कल्याण विभाग द्वारा आवंटित लगभग 55 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। पंचायत के पतराटोली में 22,81,400 रुपये और मुड़लाटोली में 24,95,500 की लागत से बननेवाले धुमकुड़िया भवन और मंधनाटोली में 7,19,443 रुपये से बननेवाले मसना घेराबंदी निर्माण का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि बबलू उरांव, मुखिया जयंती देवी, मुखिया दशरथ उरांव, शिवशंकर उरांव और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। वहीं मसना घेराबंदी के लिए भूमि पूजन का काम भी गुरुगाईं पंचायत के मंदनाटोली में किया गया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक सुरेश बैठा के नेतृत्व में कांके विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। मौके पर मदन महली, रुपेश पाहन, वीनिता देवी, दुर्गा उरांव, रवि उरांव, जगरनाथ पाहन, नागो उरांव, राजकुमार उ...