रांची, सितम्बर 19 -- कांके, प्रतिनिधि। विधायक प्रतिनिधि मो फुरकान ने शुक्रवार को कांके बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और उप प्रमुख अंजय बैठा को मांग पत्र सौंपकर कांके में नशे के कारोबार रोक लगाने की मांग की है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नशे की लत के कारण छोटे बच्चे और युवा चोरी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। नशीली पदार्थों के सेवन से कई लोग मानसिक रोग, गंभीर बीमारियों और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं, जिससे आत्महत्या जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसलिए नशीली दवाइयों और पदार्थों की अवैध बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। कांके सीओ और थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...