रांची, जुलाई 3 -- कांके, प्रतिनिधि। क्षेत्र की मिल्लत कॉलोनी निवासी हाजी शौकत खान और उनकी पत्नी की सकुशल हज वापसी पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। ज्ञात हो कि झारखंड से पहला जत्था जो सऊदी अरब हज करने गया था उसमें शौकत खान और उनकी पत्नी शामिल थे। हज से लौटने के बाद हाजी शौकत खान ने लोगों के बीच खजूर, जमजम पानी का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...