रांची, जनवरी 29 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के पिठोरिया थाना क्षेत्र के पिरुटोला निवासी वसीम अंसारी घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष के कांके थाना क्षेत्र के होचर निवासी असामुद्दीन अंसारी उर्फ शाहिद को भी चोट लगी है। घटना बुधवार की शाम लगभग छह बजे की है। कांके थाना को दिए आवेदन में वसीम अंसारी ने बताया कि वह टाइल्स मिस्त्री का काम करता है और अपने अन्य मजदूर साथी तथा अपने पिता के साथ घर लौटने के क्रम में ब्लॉक चौक पर चाय पीने रुका था। उसी बीच शाहिद से काम के बकाया पैसे की मांग की तो शाहिद और होचर निवासी रिजवान अंसारी मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के शाहिद अंसारी ने वसीम अंसारी पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...