रांची, अगस्त 1 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र कांके में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 से 18 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 151 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें दिव्यांग बच्चे, शिक्षक, अभिभावक, रिसोर्स टीचर व थेरेपिस्ट शामिल थे। अल्मिको कानपुर की विशेषज्ञ टीम ने बच्चों की जांच कर 16 जरूरतमंद बच्चों को व्हीलचेयर, वॉकर, हियरिंग ऐड आदि उपकरण वितरित किए। कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने अपने कर कमलों से वितरण कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। आगामी शिविर के लिए 35 अन्य बच्चों का चयन किया गया। शिविर संचालन में पिंकी पांडे, नीलू सिंह, सुमन सुरभि सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...