रांची, फरवरी 23 -- कांके, प्रतिनिधि। कांके-मनातू रिंग रोड पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की शाम 6:30 बजे की है। मृतक 25 वर्षीय प्रदीप महतो चेड़ी गांव का निवासी था। परिजनों के अनुसार वह निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने शाम सात बजे से सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की दो किमी तक कतार लग गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर (पीबी13बीसी-5355) रातू-तिलता रिंग रोड से कांके की ओर जा रहा था। वहीं बाइक सवार चेड़ी के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रेलर की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलने पर कांके थाना पुलिस और बीडीओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण पीड़ित परिवार को 30 ल...