रांची, अगस्त 29 -- कांके, प्रतिनिधि। कांके-पतरातू मुख्य मार्ग पर तिग्गा पेट्रोल पंप के पास सीमेंट मिक्सचर लदे ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह 7:15 बजे की है। मृतका 36 वर्षीय रश्मि कच्छप और साढ़े तीन वर्षीय पुत्री इशिका कुमारी कांके के चूड़ीटोला गांव की निवासी थी। जानकारी के अनुसार, रश्मि की पुत्री संत मेरी स्कूल में पढ़ती थी। सुबह बस छूटने पर रश्मि अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी और हादसे का शिकार हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह लगभग आठ बजे से साढ़े 10 बजे तक सड़क जाम कर दी। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ 500 मीटर तक वाहनों की कतार लग गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कांके विधायक सुरेश बैठा, रिनपास निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह, सीओ अमि...