रांची, अप्रैल 29 -- रांची। शिक्षकों का टीचर नीड एसेसमेंट (टीएनए) की परीक्षा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरसेंड में मंगलवार को संपन्न हुई। यह परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू हुई थी। लगातार पांच दिनों तक अलग-अलग बैच में प्राथमिक विद्यालयों, मध्य विद्यालयों उच्च विद्यालयों एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं इसमें शामिल हुए। परीक्षा टैब मोबाइल के माध्यम से ली गई। परीक्षा से पूर्व गाइडलाइन एवं नियम की संपूर्ण जानकारी दी गई। यह तकनीकी जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर नसीम खान एवं इमरान अंसारी द्वारा दिया गया। आकलन परीक्षा के दौरान प्रखंड में कार्यरत बीपीओ सहित बीआरपी कृष्णा प्रसाद, राजेंद्र रजक, सुमन सुरभि, समीउल्लाह अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, जैनूल अहमद, कुमार सिकंदर आदि ने भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...