रांची, सितम्बर 5 -- कांके, प्रतिनिधि। पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर मौलाना कारी हासिम कमाल, मौलाना नौशाद आलम, सरफराज खान और मो फुरकान के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर जश्न-ईद-मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया। जुलूस मिल्लत कॉलोनी कांके से कांके सीआईपी मजार शरीफ पहुंचा, जुलूस में शामिल लोगों ने नात और सलातो सलाम पेश किया। उसके बाद जुलूस मजार शरीफ से सीधे कांके चौक स्थित मुहर्रम मैदान पहुंचा वहां पर अन्य जगहों से आए लोग शामिल हुए। कमेटी के मो फुरकान, मो शफीक, अब्दुल इमरान और मुनव्वर बाबा सहित अन्य लोगों ने जुलूस में शामिल बड़े-बुजुर्गों और बच्चों के लिए मिठाइयां सहित खाने-पीने की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था बनाए रखने में कांके थानेदार प्रकाश रजक और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पूरा सहयोग किया। जुलूस मुहर्रम म...