रांची, सितम्बर 20 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बोड़ेया निवासी किराना दुकानदार 47 वर्षीय ओमप्रकाश केसरी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार की शाम लगभग चार बजे की है। परिजनों के अनुसार, दोपहर में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए और बेटा दुकान पर था, पत्नी और पुत्री भी घर के दूसरे कमरे में थे। जब काफी देर तक ओमप्रकाश कमरे से नहीं निकले तब घरवालों ने देखा कि वह साड़ी का फंदे से झूल रहे हैं। ओमप्रकाश के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...