रांची, दिसम्बर 1 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जगतपुरम कॉलोनी निवासी और कुप्पूस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक 69 वर्षीय शंकर नारायण नायर ने कर्ज से परेशान होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। शंकर की दूसरी पत्नी, जो प्रेमसंस मोटर में कार्यरत हैं सुबह नौ बजे अपने कार्यालय चली गई थीं। उनका पुत्र उस समय घर के निचले तल्ले में मौजूद था। पुत्र ने पुलिस को बताया कि सुबह 10 बजे तक उनके पिता ऊपर के तल्ले से नीचे नहीं पहुंचे तब वह ऊपर गया। वहां उसने कमरा अंदर से बंद पाया। झांकने पर उसने पिता को फंदे से झूलता देखा। मृतक की पत्नी के अनुसार, शंकर नारायण व्यापार में बढ़ते कर्ज को लेकर परेशान थे। उन्हें यह भनक तक नहीं थी कि उनके पति आत्महत्या जैसा कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात भी उनका व्यवहार...