रांची, जून 24 -- कांके, प्रतिनिधि। जनहित के मुद्दों के लिए संघर्षरत कांके विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट मंगलवार को भाकपा (माले) में शामिल हो गए। पुराने विधानसभा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंद्रदेव महतो, राज्य सचिव मनोज भक्त, गीता मंडल समेत कई नेताओं की उपस्थिति में यह राजनीतिक भागीदारी हुई। सरफराज अंसारी, रेहान अंसारी, जफर अंसारी और प्रो भादी प्रकाश उरांव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान सोनी देवी, रूद्र कच्छप सहित कई महिला और युवा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। पार्टी ने घोषणा की है कि क्षेत्र में जनसभाएं, जनसुनवाई और पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...