रांची, अक्टूबर 10 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड की अरसंडे पंचायत के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए पंचायत समिति सदस्य लालचंद प्रसाद सोनी के नेतृत्व में सरकारी और जनप्रतिनिधि स्तर पर प्रयास तेज कर दिया। सोनी ने उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए कई बार आवेदन दिया परंतु अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने 20 दिसंबर 2021 को 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया था। 25 सितंबर 2023 को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र सौंपा, जिन्होंने गंभीरता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था। वहीं 17 जून को वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को आवेदन दिया। 19 जनवरी को विधायक सुरेश बैठा को भी पत्र सौंपकर इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया था। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में उन्हें छोटी...