रांची, जुलाई 30 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के बोड़ेया गांव निवासी नि:शक्त 60 वर्षीय मनेश्वर नायक को आवारा कुत्तों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंगलवार को देर रात लगभग 2:30 बजे की है। सूचना मिलते ही अधिवक्ता इशान रोहन ने डीएसपी-वन अमर पांडेय को जानकारी दी इसके बाद कांके थानी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर निगम की गाड़ियों से गांव में आवारा कुत्तों को छोड़ दिया जाता है। इससे कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...