रांची, जून 21 -- कांके, प्रतिनिधि। पंचायत समिति सदस्य लालचंद सोनी की अगुवाई में फुटपाथ दुकानदार संघ ने कांके विधायक सुरेश बैठा से मिलकर अपनी समस्याएं रखी। फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि बीडीओ और सीओ ने सभी को दुकान हटाने के लिए नोटिस दिया है। दुकानदारों ने कहा कि यदि उनकी दुकानें हट गई तो वे भूखे मर जाएंगे। इसके बाद कांके विधायक ने बीडीओ से बात की और कहा कि जबतक वैकल्पिक जगह इन सभी को नहीं दी जाती तबतक इन सभी को नहीं हटाए। विधायक से मिलनेवालों में निरंजन कुमार और ब्लॉक चौक, अरसंडे और बोड़ेया चौक के सभी दुकानदार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...