रांची, दिसम्बर 11 -- कांके, प्रतिनिधि। शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन कांके विधायक सुरेश बैठा ने गैर-सरकारी संकल्प के माध्यम से कई महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठाए। उनके मुद्दों में कांके प्रखंड को दो भागों में बांटने, पदक विजेता खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए छुट्टी दिलाने और घरों में लगे स्मार्ट मीटर को हटाने की मांग शामिल थी। प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की है। विधायक सुरेश बैठा ने मांग रखी कि 32 पंचायतों वाला कांके प्रखंड जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है। प्रशासनिक कार्यों में जनता को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े, इसलिए इसे कांके और पिठोरिया नामक दो प्रखंडों में विभाजित किया जाए और नए कार्यालय बनाए जाएं। वहीं राज्य के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को अभ...