रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से महापर्व छठ को लेकर तालाबों की सफाई समेत अन्य तरह की बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का काम और तेज हो गया है। कांके डैम में युद्धस्तर पर छठ घाट, पहुंच पथ और सीढ़ियों की सफाई की जा रही है। वहीं, शहर के अन्य प्रमुख तालाबों पर भी बुनियादी सुविधाएं बहाल करने को लेकर सीढ़ियों की सफाई, प्रकाश की व्यवस्था के अलावा आसपास के जर्जर पहुंच पथ के समतलीकरण, गड्ढ़ों को भरने, झाड़ियों व घास की कटाई एवं नालियों की सफाई का काम चल रहा है। बताया गया कि निगम प्रशासक सुशांत गौरव के नेतृत्व में टीम ने कई तालाब और जलाशयों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मताहत अधिकारियों को समय पर तालाब को अर्घ्य लायक बनाने और श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को...