रांची, जुलाई 4 -- कांके, प्रतिनिधि। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी कांके क्षेत्र की बैठक कमेटी के अध्यक्ष मो समनुर मंसुरी की अध्यक्षता में मोहर्रम मैदान न्यू मार्केट कांके चौक में हुई। इसमें कांके क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा के सदर सेक्रेट्री खलीफा और दानिश्वर शामिल हुए। सभी ने मोहर्रम जुलूस को लेकर अपना मशवरा दिया। इस दौरान आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि कांके पतराटोली के जनाब मरहूम मौलाना अख्तर मुजाहिरी साहब का इसी वर्ष इंतकाल हो गया है जो हिन्दुस्तान के मशहूर इमाम और खतीबों में से एक थे। इनका इंतकाल होने से कांके क्षेत्र के लोगों ने विशेष कर पतराटोली, चूड़ीटोला, मिल्लत कॉलोनी, चूड़ीटोला खेत मोहल्ला, मस्जिद ए मसूद एरिया, बाजारटांड़, सिमर टोली से आए लोगों ने इस बार मोहर्रम का जुलूस कांके चौक स्थित मोहर्रम मैदान में नहीं लाने का निर्णय लिया। बैठक ...