रांची, अक्टूबर 10 -- कांके, प्रतिनिधि। न्यू मार्केट कांके चौक पर श्री काली पूजा समिति की सालाना बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान नई कमेटी बनाई गई नई कमेटी में सर्वसम्मति से विवेक प्रताप सिंह संरक्षक और रोहित वर्मा अध्यक्ष चुने गए। विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि इस साल मां काली को बकासुर का वध करते हुए दिखाया जाएगा। पूजा पंडाल का उद्घाटन 20 अक्तूबर की शाम बजे किया जाएगा। नई कमेटी के पदाधिकारियों में मुख्य संरक्षक गिरजा शंकर पांडेय, मुकेश यादव, मुख्य संयोजक रमेश साहू, संयोजक राकेश सिन्हा, अध्यक्ष रोहित वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष से संदीप यादव, इंद्रजीत यादव, कोषाध्यक्ष गुड्डू यादव, रितेश यादव, महामंत्री सुबोध यादव, मीडिया प्रभारी आकाश सोनी बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...