रांची, सितम्बर 24 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुकुरहुट्टू गांव में बिजली पोल गाड़ने पर विवाद हो गया। बुधवार को पूजा पंडाल के पास क्षतिग्रस्त पोल बदला जा रहा था इसी बीच मोनू साहू के घर के सामने का पुराना पोल हटाकर वहां नया पोल लगाया जा रहा था जिसका मोनू साहू ने विरोध कर दिया। मोनू ने कहा कि उसके घर के सामने बिजली पोल नहीं लगाकर अन्यत्र लगाया जाए। इसके बाद उपप्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, मुखिया रामलखन मुंडा और कांके पुलिस समेत लगभग 300 ग्रामीणों ने एकत्र होकर बिजली पोल वहीं गाड़ने की बात पर अड़े थे। ग्रामीणों का कहना था कि मोनू का घर जीएम लैंड पर बना है। वह जगह भी पूरी तरह से पथरीली है जिससे पोल गाड़ने में परेशानी हो रही है। पूरे दिन हो हंगामा के बाद देर शाम मोनू साहू के घर से कुछ कदम दूर पर बिजली का नया पोल लगाया गया। मोनू स...