रांची, नवम्बर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। कांके थाना क्षेत्र के टेंडर, शिवनगर स्थित शिव मंदिर में सोमवार को स्थानीय इंदेश्वर पाहन के निर्देश पर ताला जड़ दिया गया। पाहन के अनुसार, शिव मंदिर में शिव चर्चा के साथ गाना- बजाना नहीं करने दिया जाएगा। इसी कारण से मंदिर में ताला लगाया गया है। मंदिर में ताला जड़ने की खबर जब शिवनगर के लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद मंगलवार सुबह क्षेत्र के कई लोग मंदिर स्थल पर पहुंच गए। ताला बंद होने की सूचना कांके थाने को दी गई। इसके बाद कांके पुलिस ने मंदिर का ताला खुलवाया। मंदिर का ताला खोलने आई पाहन की पत्नी ने कहा कि मंदिर में शिव चर्चा नहीं होगी और मंदिर में गाना-बजाना नहीं होगा। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया कि आखिर मंदिर में शिव चर्चा क्यों नहीं होगी। वहीं पाहन के लोगों ने कहा कि स्थानीय लो...