रांची, नवम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने बबुआ मुंडा को अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि बबुआ मुंडा अपने क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जनता की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जिम्मेदारी को निष्ठा और लगन से निभाने की अपील की। प्रतिलिपि संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...