रांची, जून 27 -- रातू, प्रतिनिधि। कांके के टेंडर गांव के दो लोहरा परिवार के लोगों के लिए रुक-रुककर हो रही बारिश उनके लिए आफत बन गई। बुधवार की रात बलेसर लोहरा और एतवा लोहरा के घर धराशायी हो गए। इनके परिवार में दोनों की पत्नी के अतिरिक्त छह छोटे-छोटे बच्चे हैं। पीड़ितों ने घर टूटने की जानकारी समाजसेवी रमेश दयाल सिंह को दी। उन्होंने अपने स्तर से दोनों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि दोनों परिवार के लोगों की रात बारिश में किसी तरह कट जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...