रांची, मई 14 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस का कार्यालय है। कांके प्रखंड उप प्रमुख अंजय बैठा ने बुधवार को कार्यालय का निरीक्षण किया। उप प्रमुख ने कहा कि कार्यालय का भवन देखकर लगता है यहां पर चोरों को आमंत्रित किया जा रहा है। दरवाजे जर्जर हो चुके हैं और भवन की खिड़कियों की कुंडी खराब है। रस्सी से बांधकर कुंडी का काम किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार राव ने बताया कि जेएसएलपीएस कार्यालय में दफ्तर के कागजात, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि सामान है सुरक्षित नहीं है। बीडीओ विजय कुमार और इनसे पूर्व के बीडीओ को इस संबंध में लिखित रूप से अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में उप प्रमुख ने कहा कि जल्द ही बीडीओ से मिलकर कार्यालय की मरम्मत कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...