रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कांके अंचल में जमीन माफिया के द्वारा जमीन की प्रकृति बदलकर खरीद-बिक्री करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में एसएआर, डीसीएलआर और एएसओ को शामिल किया गया है। सोमवार को जनता दरबार में मिली शिकायत के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कांके प्रखंड के चामा, बुकरु और नगड़ी से संबंधित मामले में अगले आदेश तक भूमि निबंधन एवं म्यूटेशन रोकने का निर्देश दिया। जनता दरबार में उपायुक्त को कई लोगों ने बताया कि कांके प्रखंड के चामा, बुकरू और नगड़ी में भूमाफिया कांके प्रखंड के चामा, बुकरू और नगड़ी में जाली कागजात के आधार पर ऑनलाइन छेड़छाड़ कर जमीन से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं। कुम्हरिया मौजा में भी ऑनलाइन छेड़छाड़...