रांची, नवम्बर 10 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी हरेराम पासवान की पत्नी मुस्कान देवी बुधवार से लापता है। इस संबंध में हरेराम पासवान ने कांके थाना में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि आठ नवंबर को हरेराम को अज्ञात नंबर 7261808966 से उनकी पत्नी का फोन आया। मुस्कान देवी ने अपने पति को सूचना दी कि उन्हें चाईबासा के एक घर में बंधक बनाकर रखा गया है। उसने बताया कि बंधक बनाने वाला युवक घर पर नहीं है। मौका देखकर उसी के मोबाइल से अपने पति को फोन कर यह जानकारी दी। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञात हो कि हरेराम अपने दो पुत्र और एक पुत्री के साथ ब्लॉक ऑफिस के पीछे संजय पासवान के घर में किराए पर रहता है। उसने बताया कि उनकी पत्नी पांच नवंबर की शाम को किसी काम की बात कहकर घर से निकली थीं और उसके बाद...