रांची, मई 24 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड की उरुगुट्टू पंचायत के आरईओ से लालूटोंगरी वाया नरेश महतोटाड़ तक 2.15 किमी सड़क का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और कांके विधायक सुरेश बैठा ने किया। सड़क निर्माण की लागत 2.5 करोड़ रुपये है। शनिवार को हुए शिलान्यास कार्यक्रम में किरण देवी, सुषमा देवी, पूजा किस्पोट्टा, नसीबलाल महतो, गोपाल महतो, रामलखन मुंडा, प्रभात भूषण, मनोज साहू और मनोज महतो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...