रांची, जून 4 -- कांके, प्रतिनिधि। बंद समर्थकों ने प्रखंड के पिठोरिया चौक, कांके चौक, बोड़ेया चौक, जोड़ा पुल और नगड़ी आदि जगहों पर सुबह से जाम कर दिया। आदिवासी संगठनों ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए। बंद से वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे रांची-पतरातू मार्ग, करमटोली चौक से ओरमांझी के रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। हालांकि दोपहर बाद पुलिस प्रशासन ने जाम हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...