रांची, नवम्बर 7 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में अंश क्लब कांके और भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट सेमीफाइनल में पहुंच गया। शुक्रवार को अनगड़ा स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में अंश क्लब कांके ने दीपक ब्रदर्स रांची को 1-0 गोल से हराया। 45वें मिनट में मिली पेनाल्टी पर कांके के रोहित तिग्गा ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। इसके लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार मुख्य अतिथि महावीर मंडल कांके के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार महतो और सम्मानित अतिथि समाजसेवी करमा लोहार ने प्रदान किया। दूसरे मैच में भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट ने हाथूखेदा सत्यारी टोली को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से हराया। भगत इलेक्ट्रॉनिक्स के सुनील कच्छप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार इस मैच ...