रांची, अगस्त 30 -- कांके, प्रतिनिधि। अंचल के अनुसेवक परना उरांव 33 साल सरकारी सेवा देने के बाद कांके अंचल से सेवानिवृत्त हुए। परना उरांव अनुसेवक के पद पर वर्ष 1993 में जिला नजारत में योगदान दिया था। उन्हें प्रखंड सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर बुके और शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। परना को सम्मानपूर्वक फूल से लदी खुली जीप में बैठाकर उनके घर तक अंचलकर्मियों ने पंहुचाया। मौके पर सीओ अमित भगत, बीडीओ विजय कुमार, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अजय बैठा, सीआई चितरंजन टुडू, राजस्व उपनिरीक्षक रवींद्र प्रसाद, दुर्गेश उरांव, विजय उरांव, जीतेंद्र साहू, रेणु, सुभाष नायक, नवीन शाही, संजय कुमार, मुकेश कुमार, माधवी कुमारी, किरण खलखो सहित सभी प्रखंड और अंचलकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...