जमशेदपुर, जुलाई 12 -- पटमदा: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड के कांकू गांव में सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग पर शुक्रवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त से मिला और मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में गांव के सोमनाथ मुर्मू ने बताया कि उनके गांव में कच्ची सड़क होने की वजह से बरसात के मौसम में स्थिति दयनीय हो जाती है और बारिश के दौरान घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कीचड़ की वजह से लोग काफी परेशानी में हैं। इस विषय पर उपायुक्त ने समस्या को गंभीरता से सुनने के पश्चात ग्रामीणों को सकारात्मक आश्वासन दिया। मौके पर सोमनाथ मुर्मू, श्याम सुन्दर बेसरा व शिवनाथ बेसरा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...