अमरोहा, जुलाई 21 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी में बिना पंजीकरण अस्पताल संचालित मिला। नोडल अधिकारी ने अस्पताल को सील करते हुए संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नोडल अधिकारी डा. शरद कुमार टीम के साथ शनिवार को कांकाठेर में स्थित संचालित श्री हास्पिटल में छापेमारी की। वहां तीन मरीज भर्ती मिले। सर्जरी के उपकरण भी ओटी में मिले लेकिन कोई अधिकृत चिकित्सक अस्पताल में नहीं मिला। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। टीम ने अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक के कागजों के बारे में जानकारी की। संचालक कागज भी नहीं दिखा पाया। टीम ने मरीजों को वहां से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करते हुए अस्पताल व ओटी सील की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि नोडल अधिकारी की तहरीर पर अस्पताल संचालक देवेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...