गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कांकरोला गांव की अंबेडकर कॉलो नी में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय खेड़की दौला थाना पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीमों और फोरेंसिक टीमों ने मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने गांव कांकरोला पहुंचकर प्रशासन को दो घंटे का अल्टीमेटम दे डाला। भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी क्षेत्र में हो चुकी हैं। सरकार में घटनाओं को दबा दिया जाता रहा है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। थाना खेड़की दौला के एसएचओ से ब...