कौशाम्बी, जुलाई 10 -- सिराथू ब्लॉक के कशिया पश्चिम गांव के मजरा कांकराबाद के ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से मांग किया कि मजरे को स्वतंत्र ग्रामसभा का दर्जा दिलाया। डीएम ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए सीडीओ को समस्या के निराकरण का निर्देश दिया है। ग्राम पंचायत कशिया पश्चिम के मजरा कांकराबाद के ग्रामीणों ने डीएम को दिये गए मांगपत्र में बताया कि मजरे से कशिया पश्चिम की दूरी दो किलोमीटर है। कांकराबाद की मौजूदा समय में आबादी 3600 है। कांकराबाद के 1200 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हैं। इन्हें मतदान करने के लिए दो किलोमीटर से अधिक की दूरी प्रत्येक चुनाव में तय करनी पड़ती है। यह भी बताया कि मजरे में आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय भी मौजूद है। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी को समस्या का निराकरण कराये जाने का नि...