जयपुर, अक्टूबर 12 -- राजस्थान की राजधानी सोमवार को राष्ट्रीय न्याय प्रणाली और प्रदेश विकास के ऐतिहासिक पलों की गवाह बनने जा रही है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर आएंगे और यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में तीन नए आपराधिक कानूनों - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम - के लागू होने की पहली वर्षगांठ पर आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय प्रकाश शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी राजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहेंगे। शाह का दौरा सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री राज्य की सुरक्षा और विकास का रोडमैप भी जनता और अधिकारियों के साम...