मुंगेर, दिसम्बर 10 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड के पढ़भाड़ा गांव के मंडल टोला में एक अनोखी घटना ने ग्रामीणों को चकित कर दिया। सोमवार की रात ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से पास स्थित कहुआ पेड़ में आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन मंगलवार की सुबह पेड़ के तने से लगातार पानी बहने लगा। यह दृश्य देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कई ग्रामीण बर्तन और बोतलें लेकर पहुंचने लगे और उस पानी को अपने साथ ले जाने लगे। कई लोग इसे चमत्कार मान रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पहले कभी पेड़ से इस तरह पानी निकलते नहीं देखा था। लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि आग बुझने के बाद तने से पानी निकलना किसी अलौकिक शक्ति का संकेत है। कई लोग इसे शुभ मानते हुए पेड़ के आसपास इकट्ठा हुए और वीडियो बनाने लगे। गांव के बुजुर्गों...