नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है जो ब्लड को फिल्टर करने का काम करता है। किडनी ही शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। यही वजह है कि किडनी का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। इसके खराब होने पर शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इन दिनों खराब डायट और लाइफस्टाइल के चलते शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचता है। यही वजह है कि समय-समय पर सभी अंगों की जांच करवाते रहना चाहिए। बात करें किडनी की तो इसकी हेल्थ का पता आप घर पर आसानी से कर सकते हैं। यहां जानिए कैसे-लक्षणों से पहचानेंयूरिन का रंग यूरीन के रंग में बदलाव होने पर किडनी हेल्थ का पता लगा सकते हैं। गहरे भूरे या बादलदार पेशाब गुर्दे की समस्याओं का चेतावनी संकेत हो सकता है। हालांकि, अगर आप किसी दवाई को खा रहे हैं तो भी यूरिन के रंग में बदलाव हो सकत...