नई दिल्ली, जून 11 -- भारत में गर्मी का प्रकोप हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 2024 अब तक का सबसे गर्म साल रहा। पिछले साल राजस्थान के जैसलमेर में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि दिल्ली, चुरू और बाड़मेर जैसे शहरों में भी पारा 48-50 डिग्री के पार रहा। अब एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ रही है। यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले पांच सालों में एक साल ऐसा होगा जो 2024 से भी ज्यादा भीषण गर्मी वाला होगा। ऐसे में इस भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) न केवल आराम का साधन है, बल्कि कई घरों और कार्यालयों के लिए जरूरत बन चुका है। लेकिन AC के तापमान को लेकर विभिन्न देशों में अलग-अलग नियम और मानक हैं, जो बिजली बचाते हैं और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हैं। भारत ने हाल ही में AC के लिए न्यूनतम तापमान सीमा 20-28 डिग्री सेल्सियस तय कर...