गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश को लेकर तस्वीरें अब साफ होने लगी हैं। कई कॉलेज 'वेट एंड वॉच की प्रक्रिया अपना रहे हैं तो कई जगहों पर प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बदली व्यवस्था में छात्रों को प्रवेश से पहले ही बार-बार चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए कॉलेज स्पष्ट दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। डीडीयू और कॉलेजों में सत्र 2025-26 में नई व्यवस्था के तहत प्रवेश होना है। विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक कहीं भी प्रवेश के लिए 'डीडीयूआरएन सभी प्रवेशार्थियों को अनिवार्य रूप से लेना होगा। इसे देखते हुए आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की पड़ताल की। कॉलेजों ने माना कि नई व्यवस्था के कारण इ...