इंदौर, जुलाई 23 -- पति की हत्या के आरोप में एक महीने से अधिक समय से जेल में बंद सोनम रघुवंशी की कहानी में अब 'एक गुजराती' का ट्विस्ट जुड़ गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोनम रघुवंशी ने एक गुजराती बिजनेसमैन से मुलाकात की इच्छा जाहिर की है। वह गुजराती शख्स कौन और सोनम से उसका क्या रिश्ता है इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं। इस बीच यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं वह वही तो नहीं जिसके लिए सोनम ने राजा को रास्ते से हटा दिया। राजा रघुवंशी की मां ने कहा है कि यह संभव है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी इस बात को लेकर हैरानी जताई कि सोनम अभी परिवार के बाहर किसी शख्स से क्यों मिलना चाहती है। यह पूछे जाने पर कि कहीं वह सोनम का तीसरा ब्यॉयफ्रेंड या प्रेमी तो नहीं? राजा की मां ने कहा, 'हो भी सकता है।...