नई दिल्ली, फरवरी 22 -- किआ ने अपनी 2025 सेल्टोस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को 24 ट्रिम में लॉन्च किया है। कंपनी ने नए मॉडल में कई चेंजेस भी किए हैं। सेल्टोस हमेशा से कंपनी के पोर्टफोलियो की पॉपुलर SUV रही है। कंपनी को उम्मीद है कि नया मॉडल आने से इसकी सेल्स में इजाफा होगा। वैसे, कंपनी ने इस SUV के वेटिंग पीरियड को काफी कंट्रोल करके रखा है। देश के 20 पॉपुलर शहरों में इसका मैक्सिमम वेटिंग पीरियड 2 महीने का है। हालांकि, ज्यादातर शहरों में ये 1 महीने या उससे भी कम दिन का है। जबकि कई शहरों में ये हाथों हाथ मिल जाएगी। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसके वेटिंग पीरियड के बारे में बता रहे हैं। 2025 सेल्टोस के फीचर्स की बात करें तो HTE(O) वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन शामिल है, जो आपके ड...