जौनपुर, मार्च 21 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न इलाकों में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। कुछ इलाके में तेज हवा के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई। बरसठी क्षेत्र में आकाशीय बिजली से एक महिला झुलस गई जबकि उसके पास खड़ी एक अन्य महिला आवाज से सदमें में आकर बेहोश हो गई। दोनों का उपचार चल रहा है। खेत और खलिहान में काटकर रखी गई सरसों की फसल कमोबेस भीग गई हैं। यदि तेज बारिश हुई तो फसल नष्ट हो जाएगी। मौसम के मिजाज को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। तेज हवा के साथ आसमान में चमक गरज ने सुबह समय से पहले लोगों को जगा दिया। लोग उठे तो आसमान में चमक गरज के साथ बूंदाबादी हो रही थी। हालांकि पूरे जिले में एक साथ बूंदाबादी या हल्की बारिश नहीं हुई। कुछ समयान्तराल पर जगह जगह मौसम खराब होत...